जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में लूटपाट और स्नेचिंग की वारदातों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। हालात यह हो गए है कि लोग खुद ही स्नेचरों को काबू कर रहे है। वहीं ताजा मामला बस्ती बावाखेल इलाके से सामने आया है, जहां में नहर के पास मोबाइल स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला अपने बच्चों के साथ नहर किनारे खड़ी थी, तभी तीन युवक एक्टिवा पर सवार होकर वहां पहुंचे और महिला का मोबाइल छीनकर फरार होने लगे। महिला ने विरोध किया तो एक युवक ने उसे झटका दिया मोबाइन छीन फरार हो गए।
घटना के दौरान पास में खड़े एक ऑटो चालक निहंग सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए स्नैचरों का पीछा किया और अपने ऑटो से एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों आरोपी गिर पड़े। इस दौरान भीड़ जमा हो गई, लेकिन मौके का फायदा उठाकर दो आरोपी मोबाइल लेकर फरार हो गए, जबकि एक आरोपी को निहंग सिंह और स्थानीय लोगों ने काबू कर लिया। सूचना मिलते ही बस्ती बावा खेल थाने के एसएचओ पुलिस टीम के साथ कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और वारदात में इस्तेमाल एक्टिवा भी जब्त कर ली गई है।
फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर से पूछताश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने निहंग सिंह और आम जनता की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि अगर लोग पुलिस का साथ दें तो अपराधियों को मौके पर ही पकड़ा जा सकता है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने भी आम लोगों से अपील की है कि किसी भी वारदात की तुरंत सूचना पुलिस को दें और अपराध के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अरोपी पर पहले भी अपराधिक मामले दर्ज है।