जालंधरः जिले में चोरी और लूटपाट करने वालों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला पठानकोट चौक से सामने आया है जहां, आटो चालक द्वारा सवारी से मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया जिसके बाद पीड़ित द्वारा शोर मचाया गया तो ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की मदद से आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने आटो की तलाशी लेकर 3 और चुराए हुए मोबाइल बरामद किए हैं जो सवारियों के ही थे। दोनों आरोपियों की लोगों ने खूब छित्तर परेड की जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर थाना-8 की पुलिस बुलाकर दोनों को आटो समेत पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. राज कुमार ने बताया कि दोपहर के समय जब वह पठानकोट चौक पर ड्यूटी दे रहे थे तो एक साइड पर आटो चालक युवक से मारपीट कर रहे थे जिस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे। एएसआई ने लड़ाई का कारण पूछा तो एक युवक ने बताया कि उक्त आटो वाले उससे फोन छीन रहे हैं जिसके चलते वह उसकी मारपीट कर रहे हैं।
पीड़ित युवक जम्मू से आया था, जैसे ही आरोपी पुलिस को देख भागने लगे तो एएसआई राज कुमार ने अपने साथियों समेत और लोगों की मदद से आटो रुकवा लिया और दोनों युवकों को काबू कर लिया जिसके बाद लोगों ने दोनों की छित्तर परेड भी की। बाद में मौके पर पहुंची थाना-8 की पुलिस दोनों को अपनी गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।