जालंधर, ENS: पीपीआर मार्केट से लौटते समय ऑडी गाड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया। दरअसल, घटना के दौरान परिवार गाड़ी में मौजूद था और गाड़ी से धुंआ निकलने के बाद ही गाड़ी लॉक हो गई। जिसके चलते परिवार गाड़ी में फंस गया। इस दौरान परिवार ने बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी का लॉक खोला और जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में भजन गायक अशोक सांवरिया परिवार मौजूद था।
घटना में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया। वहीं घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। मामले की जानकारी देते हुए अशोक सांवरिया ने कहा कि वह परिवार के साथ पीपीआर मार्केट में घूमने के लिए गया हुआ था। इस दौरान देर रात पीपीआर मार्केट से जब वह विनय मंदिर से थोड़ा आगे पहुंचे तो उनकी गाड़ी से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया।
जिसके बाद आगे के अगले हिस्से को भीषण आग लग गई। सलारिया परिवार ने कहा कि धुआं निकलने के तुरंत बाद ही गाड़ी अंदर से लॉक हो गई, मगर किसी तरह सभी सुरक्षित बाहर निकले और मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। परिवार बोला कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। परिवार में घटना को लेकर भय का माहौल पाया जा रहा है।