जालंधरः शहर में लुटपाट के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहै। ताज़ा मामला शहर के आदर्श नगर से सामने आया है, जहां धार्मिक स्थल के पास मंगलवार तड़के 5:50 बजे एक्टिवा सवार 75 साल के बुजुर्ग को पिस्टल दिखा कर लूटने की कोशिश की। इतने में बुजुर्ग के शोर मचाने पर बाइक सवार उक्त लुटेरे मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग ने धार्मिक स्थल में जाकर अपनी जान बचाई।
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि वे मंगलवार सुबह तड़के 5:30 बजे के करीब घर से निकले थे। 5:50 के करीब धार्मिक स्थल के बाहर पहुंचे तो बाइक सवार दो लुटेरों ने घेर लिया। बाइक पर पीछे बैठे लुटेरा पिस्टल दिखाकर धमकाने लगा, तो मैं डर गया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे आरोपी घबरा गए और मौके से फरार हो गए।