जालंधर (ens): उतर भारत के प्रसिद्ध Lovely Group से नौसरबाजो द्वारा लाखो को ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना लवली बेक स्टूडियो के कर्मचारी वादिक श्रीवास्तव के साथ घटी है। पुलिस को दी गई शिकायत मे श्रीवास्तव ने बताया कि उसको Whatsapp कॉल आई। जिसमे Mittal परिवार के सदस्य की Photo लगी हुई थी।
आरोपी ने खुद को मालिक बताकर कंपनी के बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल करना चाही। इतना ही नहीं आरोपी ने बातों में लगाकर उससे धोखाधड़ी करने की भी कोशिश की। जिससे कर्मी को शक हो गया। जिसके बाद कर्मी ने इस बात की जानकारी मालिकों को दे दी। थाना 4 की पुलिस ने शिकायत की जांच कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 319 (2) और आईटी एक्ट की धारा 62, 66 (डी) और 66 (ई) के तहत केस दर्ज कर लिया है।