जालंधर, ENS: मुस्लिम कॉलोनी के अंतर्गत आते बलदेव नगर इलाके में नौजवानों द्वारा नाई की दुकान पर अचानक हमला कर दिया गया। इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि हमलावर बिना किसी बहस या चेतावनी के दुकान में घुसे। जिसके बाद हमलावार ने तोड़फोड़ करते हुए दुकानदार पर हमला कर मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित वीरू ने बताया कि वह दुकान के अंदर बैठा हुआ था, तभी अचानक कुछ युवक दुकान में घुस आए।
उन्होंने किसी तरह की कोई बात नहीं की और सीधे दुकान के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमलावरों ने दुकान के शीशे, सामान और कुर्सियों को नुकसान पहुंचाया। दुकानदार के अनुसार, हमलावरों के हाथों में डंडे थे, जिनसे उन्होंने हमला किया और कुछ ही मिनटों में फरार हो गए। इस दौरान दुकान में मौजूद अन्य लोग भी सहम गए। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों से उसकी पहले कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था और न ही किसी तरह की कहासुनी हुई थी। हमला इतना अचानक था कि उसे संभलने का मौका भी नहीं मिला।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित से पूछताछ की और उसे थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाने को कहा गया है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।