जालंधरः शाहकोट के गांव बाऊपुर खुर्द में कुछ हथियारबंद हमलावरों ने घर के बाहर व्यक्ति पर फायरिंग कर दी गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, जिसकी शिकायत गांव बाऊपुर खुर्द के रहने वाले बलजीत सिंह ने पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
पीड़ित बलजीत सिंह ने बताया कि लोहड़ी के दिन गांव में कुछ शरारती युवक लोहड़ी मांग रहे थे। इस दौरान उनका बेटा किसी काम से घर लौट रहा था तो उक्त युवकों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दीं। बेटे ने घर आकर मुझे बताया तो मैंने पुलिस में शिकायत करने को कहा। पूरा मामला गांव के लोगों के ध्यान में भी लाया। इसी बात की मन में रंजिश रख उक्त शरारती युवक अगले दिन घर के बाहर आए और गालियां देनी शुरू कर दीं।
उसका बेटा पुलिस में शिकायत करने जा रहा था कि रामपुर गांव के पास कुछ गाड़ियों में 15-20 नौजवान खड़े थे, जो उसके पीछा लग गए। बेटा अपना बचाव करने के लिए वापिस घर में घुस रहा था तो हमलावरों ने सात फायर कर दिए। उन्होंने भागकर जान बचाई। हमले के दौरान आरोपी कार, बाइक और अन्य सामान तोड़फोड़ कर फरार हो गए, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
