जालंधर, ENS: महानगर में आए दिन लड़ाई-झगड़े की घटनाएं सामने आ रही है। लोगों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा। यही कारण है कि मामूली बात को लेकर लोग तेजधार हथियार लेकर हमला करने के लिए तैयार रहते है। वहीं ताजा मामला सोढ़ल रोड के पास सामने आया है, जहां देर रात कुछ हमलावरों ने घर के बाहर खड़े युवक पर हमला करने की कोशिश की।
इस घटना के दौरान शोर-शराबा होने अन्य लोग इकट्ठा हो गए और विरोध करने लग गए। जिसके बाद लोगों का इकट्ठ देखकर हमलावर सीढ़ियों के रास्ते भागते हुए फरार हो गए। इस दौरान हमलावार अपनी बाइक भी वहीं छोड़ गए। जाते हुए हमलावरों ने घर के गेट पर तेजधार हथियारों से हमला किया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके बेटे का किसी साथ कोई झगड़ा नहीं है। पीड़ित परिवार ने बताया कि वह पिता को अस्पताल से घर लेकर आए थे।
इस दौरान बेटा एक्टिवा को लॉक करने के लिए घर से नीचे उतरा तो उस पर 25 से 30 अज्ञात हमलावरों ने हमला करने की कोशिश की। बेटे ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया और जान अपनी बचाई। लोगों को इकट्ठा होता देख हमलावार बाइक छोड़ फरार हो गए। वहीं लोगों ने घटना की सूचना थाना 8 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावारों के बाइक कब्जे में ले लिए है। पुलिस बाइक के नंबर के जरिए बाइक मालिक का पता लगवा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए है। इस मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।