जालंधर, ENS: शेखो ग्रैंड होटल में पार्टी के दौरान विवाद होने की घटना सामने आई है। जहां पार्टी करने गए व्यक्ति के साथ वहां पर मौजूद व्यक्ति ने जमकर मारपीट की। जिसके बाद हमलावार व्यक्ति को पीटते हुए होटल के बाहर ले आए और उसे सीढ़ियों से धक्का देकर गिरा दिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति पहले होटल में उसके साथ हाथापाई कर रहे है।
जिसके बाद वह उसे होटल से बाहर ले आते है और सीढ़ियों से धक्का देकर गिरा देते है। घटना 14 अप्रैल की बताई जा रही है। घायल व्यक्ति की पहचान नव विकास शिंपू के रूप में हुई है। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना में शिंपू की बाजू की हड्डी टूट गई है।
शिंपू का कहना है कि किसी जानकार के बुलाने पर वह शेखो ग्रैंड होटल में पार्टी करने गया था, जहां पहले से बैठे कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने कहा कि हमलावारों ने होटल के अंदर उसकी पिटाई करने बाद वह उसे होटल के बाहर ले गए और उसे सीढ़ियों से धक्का दे दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।