जालंधर, ENS: थाना लोहिया के अधीन आते इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए कशमीर कौर पत्नी बलविंदर सिंह और जगजीत सिंह पुत्र सरवन सिंह ने बताया कि 3 अगस्त की रात को हमलावारों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच दिखाया गया। पीड़ित जगजीत ने कहा कि हमलावारों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला करके घर से नगदी, सोने के गहने, ट्रैक्टर, बुलेट मोटरसाइकिल और जरूरी कागज ले गए।
कशमीर कौर ने बताया कि इस घटना में उसके पति को गंभीर चोटे आई है, जिसके चलते उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़िता ने थाना लोहिया के एसएचओ पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित का आरोप है कि थाने का एसएचओ उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है और वह थाने के चक्कर काट-काटकर परेशान हो गए है।
पीड़ित ने आरोप लगाए है कि दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उल्टा थाने में उन पर मामला दर्ज करने की धमकियां दी जा रही है। आरोप है कि थाने के ASI अवतार सिंह खैहरा ने हमलावारों के साथ मिलकर उन पर हमला करवाया है। पीड़ित परिवार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वह इस बात का सबूत भी पेश कर सकते है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर हमला होने से एक दिन पहले ASI अवतार खैहरा हमलावारों को लेकर उनकी गाड़ी नंबर पीबी 08 डीवाई 6611 में सवार होकर आए।
इस दौरान आकर बहस करते हुए हमला करने की धमकियां देने लगा। जिसके सबूत के तौर पर उनके मोबाइल में वीडियो और फोटो मौजूद है। आरोप है कि उक्त गाड़ी भी हमले के दौरान इस्तेमाल की गई है। आरोप है कि ASI को बचाने के खातिर ना तो पुलिस सामान बरामद कर रही है और ना ही कोई सख्त कार्रवाई कर रही है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी के गुहार लगाई है कि एफआईआर 0055 के तहत ASI के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए।
पीड़ित परिवार ने कहा कि जमीनी विवाद का केस कोर्ट में चल रहा है। लेकिन थाना प्रभारी कोर्ट के केस को नहीं मान रहा। पीड़ित जगजीत सिंह ने कहा कि सन् 1974 से उसका जमीन पर कब्जा है और इस जमीन पर उसने अपना घर बनाया हुआ है। आरोप है कि एसएसओ बख्शीश सिंह कोर्ट केस को नहीं मान रहा। पीड़ित ने कहा कि उन्होंने एसएचओ कहा कि हाईकोर्ट में इस केस को लेकर याचिका दायर की गई है, लेकिन उन्हें एसएसओ कह रहा है कि वह इस अपील को नहीं मानता। वहीं जगजीत सिंह ने उच्च अधिकारियों से अपनी जमीन का हक उसे दिलवाने की अपील की है और केस में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।