जालंधर, ENS: गुरु नानक पुरा में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जहां मोहल्ले में जम्मू के निवासी आर्मी कर्मी द्वारा तेज रफ्तार कार से कई वाहनों को टक्कर मार दी। हालांकि इस घटना के दौरान लोगों ने गाड़ी का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी चालक पंक्चर गाड़ी को ही भगाने लग गया। गुरु नानक पुरा का फाटक बंद होने के कारण कार चालक भागने में नाकाम रहा और लोगों ने उसे काबू कर लिया। काफी देर तक हंगामा होने के बाद लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर कार चालक को गाड़ी से बाहर निकाला।
इस घटना को लेकर कार चालक से बात की गई तो उसने कहा कि किसी वाहन को उसने टक्कर नहीं मारी है। दूसरी ओर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार चालक गलियों में काफी तेज रफ्तार से कार चला रहा है। इस दौरान घर के बाहर दीवार के साथ लगी बाइक को कार चालक टक्कर मारकर गिरा देता है और मौके से कार लेकर फरार हो जाता है। लोगों ने कार चालक को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा कार चालक से पूछताछ की जा रही है।
लोगों का कहना है कि गली में खेल रहे बच्चे कार के नीचे आने से बाल बाल बचे है। घटना को लेकर इलाके में काफी हंगामा हो रहा है। मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासी हरजीत सिंह ने बताया कि जम्मू का रहने वाला कार चालक मोहल्ले में काफी तेज रफ्तार से कार चला रहा था। इस दौरान उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी। वहीं घटना को दौरान छोटे बच्चे सहित अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई। घटना के दौरान सड़क पर भारी जाम लग गया। वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि जेसी रिसोर्ट के पास कार काफी तेज चलाकर निकला।
इस दौरान कई वाहनोंं को टक्कर मारता हुआ तंग इलाके में पहुंच गया। घटना के दौरान कार चालक की गाड़ी भी पंक्चर हो गई, लेकिन कार चालक फिर भी गाड़ी भगाता रहा। वहीं दूसरी ओर कार चालक अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है। कार चालक का कहना है कि वह ऑन ड्यूटी है और काफी समय से उसके पीछे कुछ बाइक सवार लगे हुए थे। कार चालक ने कहा कि उसने किसी वाहन को टक्कर नहीं मारी और कोई एक्सीडेंट नहीं किया है, बल्कि बाइक चालकों ने उसकी कार पर पत्थर मारे।