जालंधर, ENS: रेलवे स्टेशन पर आज सुबह सिटी रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन नंबर 12054 के कोच नंबर NR 257401 में भारत के खिलाफ नारा लिखे होने की जानकारी मिलते ही रेल सेवा प्रबंधन में हलचल मच गई। जानाकारी के अनुसार ट्रेन जैसे ही ब्यास क्रॉस करके निकली तो रेलवे कर्मी ने ट्रेन पर लिखे नारे देखे। इस दौरान उसने तुरंत जालंधर की जीआरपी पुलिस को सूचना दी।
ट्रेन पर यह नारे आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने लिखवाए थे। जिसकी जिम्मेदारी पन्नू ने वीडियो जारी करके ली। वहीं ट्रेन के जालंधर पहुंचने पर उसे रुकवा लिया गया और पुलिस ने ट्रेन पर लिखे नारों पर काली स्प्रे करके उन्हें मिटाया। जानकारी के अनुसार इस सूचना को मोटर नंबर 62 के गेटमैन रणजीत कुमार ने तुरंत अधिकारियों को दी। जानकारी मिलने के तुरंत बाद उप-पुलिस अधिकारी को संदेश भेजा गया और RPF कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले पर ध्यान दिया।
यह घटना कोच नंबर 11 में हुई। प्रशासन ने कोच की जांच कर ली है और इस नारे को हटा दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि यह नारा किसने लिखा और इसके पीछे क्या मनसा थी। लोगों में चिंता, स्टेशन और ट्रेन में सुरक्षा बढ़ाई गई है। ट्रेन पर लिखे इस नारे की इस घटना के बाद यात्रियों और लोगों में चिंता का माहौल है। रेलवे प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा और बढ़ाई जा रही है।