जालंधर, ENS: जमशेर खास स्थित डेयरी कॉम्प्लेक्स की चारा मंडी में प्रस्तावित गोबर गैस प्लांट के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध तेज हो गया है। इसको लेकर क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। वहीं, मंगलवार को जितियानी गांव की सरपंच कुलविंदर कौर के आवास पर किसान संगठनों की बैठक हुई, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण शामिल हुए। बैठक के दौरान किसान नेता कुलविंदर सिंह ने कहा कि गोबर गैस प्लांट को लेकर प्रशासन और संबंधित विभागों ने स्थानीय लोगों की राय लेना जरूरी नहीं समझा।
कुलविंदर सिंह ने कहा, हमने हर संभव तरीका अपनाकर अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन अब तक किसी ने हमसे न तो बातचीत की और न ही कोई लिखित भरोसा दिया। यह पूरी तरह से तानाशाही रवैया है।
किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया जिसको लेकर 30 जनवरी को जालंधर-अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे को पूरी तरह जाम किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन नहीं मिलता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
किसानों का कहना है कि गोबर गैस प्लांट से आसपास के गांवों में बदबू, प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ेंगी, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने मांग की कि प्लांट को आबादी से दूर किसी अन्य स्थान पर स्थापित किया जाए।
