जालंधर, ENS: वेस्ट हलके के बस्ती दानिशमंदा में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर का 31 तारीख को शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस पर्व से पहले सड़क के हालात बेहद खराब है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सड़कों पर निर्माण का काम चल रहा है, जिसके कारण सड़कें खोदी हुई है। वहीं दूसरी ओर 5 दिन बाद इसी रोड़ से शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
हर साल निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। इसी को लेकर लोगों में रोष पाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि सड़क में पाइप लाइन को लेकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर अब लोग 5 दिन बाद निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर परेशान नजर आ रहे है। इस मामले को लेकर उन्होेंने कहा कि एसडीओ से बात हुई तो उन्होंने 2 दिन तक सड़क के निर्माण का आश्वासन दिया है।
लोगों का कहना हैकि सड़क खोदने को लेकर उन्हें इस बार बाबू जगजीवन लाल चौक की ओर से शोभा यात्रा निकालने पर मजबूर होना पड़ेगा। इलाका निवासियों ने कहा कि इलाके में पाइप लाइन को लेकर मई में शुरू करवाया गया था। उन्होंने कहा कि एक महीने में सीवरेज का काम पूरा होने का आश्वासन दिया गया था। शोभायात्रा से पहले अभी तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है।
