जालंधर, ENS: पंजाब बचाओ मोर्चा के कार्यकर्ता तेजस्वी मिन्हास द्वारा कुछ दिन पहले प्रेस वार्ता की गई। इस प्रेस वार्ता को लेकर आज गलोबल क्रिश्चन फाउंडेशन के बंटी ने उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्रिश्चन भाईचारे को लेकर विवादित टिप्पणी की है। आरोप है कि तेजस्वी ने अपनी राजनीतिक अलांसा को लेकर यह बयान दिया है और पंजाब में आपसी भाईचारे बनी हुई शांति को भड़काने का काम किया गया है। बंटी ने कहा कि अगले माह उनका क्रिसमस का प्रोग्राम का आगाज होने जा रहा है।
बंटी ने मांग की है कि एक क्रिश्चन समुदाय को ही टारगेट किया जा रहा है। बंटी ने कहा तेजस्वी ने प्रेस वार्ता के दौरान उनकी चर्च को डेरा कह रहे थे। उन्होंने कहा कि पास्टर को लेकर तेजस्वी ने जो शब्द कहे है वह निंदनीय है। बंटी ने कहा कि 25-25 लाख रुपए देकर धर्म परिवर्तन करवाए जाने, क्रिश्चन बनाने को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि पंजाब में तेजस्वी बताए कि कितने पैसे धर्म परिवर्तन करवाने को दिए जा रहे है, उसे वह साबित करें। उन्होंने इस मामले में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है।
बंटी ने कहा कि मसीह भाईचारे पर टिप्पणी करके फेमस होने के उनके धर्म को टारगेट कर रहा है। आरोप है कि सांसद अमृतपाल सिंह ने भी शुरुआती दौर में मसीह भाईचारे पर टिप्पणी की थी। बंटी ने कहा कि अगर धर्म परिवर्तन को लेकर किसी व्यक्ति को पैसों का लालच दिया जा रहा है तो उसे उनके समक्ष लाया जाए। उन्होंने तेजस्वी पर किसी एजेंसी का व्यक्ति होने के आरोप लगाए है। वहीं जसपाल मसीह ने कहा कि इस विवादित टिप्पणी को लेकर आज उनके सभी जिलों के कार्यकर्ता पहुंचे है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने कुछ दिन पहले प्रेस वार्ता करते मसीह भाईचारे पर पैसे देकर धर्म परिवर्तन करने के गंभीर आरोप लगाए है।
उन्होंने कहा कि अगर मसीह भाईचारा पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कर रहा है तो आज तक एक भी केस क्यों नहीं सामने आया। जसपाल ने कहा कि कोई भी पास्टर किसी को ठीक नहीं कर सकता। लेकिन तेजस्वी ने 65 हजार पास्टर पर चमत्कार के जरिए धर्म परिर्वतन करने और पैसे देने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मरीज उनकी चर्च में आकर ठीक हुआ है तो उसे किसी पास्टर ने नहीं किया और ना ही किसी पास्टर ने दावा किया है कि उसने खुद व्यक्ति को ठीक किया है। जसपाल ने कहा कि यह प्रभु यीशु मसीह की कृपा से रोगी ठीक हो रहे है और रोगियों के ठीक होने के लेकर प्रभु यीशु मसीह की किताब बाईबल में उनके चमत्कार के बारे में जिक्र किया गया है।