रहने और खाने-पीने का प्रबंध न होने से रातभर भटकते रहे छात्र
जालंधरः स्पोर्ट्स कालेज में एयरफोर्स का पेपर देने पहुंचे विद्यार्थियों के लिए किसी भी तरह का कोई प्रबंध न किए जाने से वह रातभर इधर-उधर भटकते रहे। विद्यार्थियों का कहना है कि वह इतनी दूर से पेपर देने पहुंचे थे, लेकिन कोई प्रबंध न होने के चलते वह रात बाहर गुजरने को मजबूर है। विद्यार्थियों ने कहा कि वह एयरफोर्स का पेपर देने के लिए शाम से यहां पहुंच चुके थे, लेकिन यहां आकर पता चला कि प्रबंधकों की ओर से किसी भी तरह का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। भूखे पेट इधर-उधर भटकते रहे।
वहीं स्पोर्ट्स कालेज की बैक-साइड मिट्ठू बस्ती के लोग विद्याथियों की मदद के लिए आगे आए। जिन्होंने विद्यार्थियों के लिए रहने, खाने-पीने का प्रबंध करवाया। मोहल्ला वासी परमजीत सिंह ने बताया कि जम्मू, हिमाचल, हरियाणा के विद्यार्थी दोपहर से आना शुरू हो चुके थे। यहां काफी संख्या में विद्यार्थी सड़कों पर ही बैठे हुए थे। जिनसे बातचीत की तो पता चला कि उनके रहने का कोई प्रबंध नहीं है। जिसके बाद गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के साथ बात करके विद्यार्थियों के रहने और खाने पीने का प्रबंध किया गया। उन्होंने बताया कि करीब 150 के करीब बच्चे पहुंच चुके है। जिनका प्रबंध हो चुका है। उनका कहना है कि अगर उन्हें पहले पता होता तो वह बच्चों का और अच्छे से रहने का प्रबंध करवाते। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से अपील करते कहा कि अगर किसी भी तरह का कोई पेपर लिया जाता है तो बच्चों के रहने का प्रबंध भी जरूर करवाए, ताकि विद्यार्थी इधर-उधर न भटके।