जालंधर, ENS: महानगर के वेस्ट हलके के मॉडल हाउस में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हुआ था। पुलिस ने घटना स्थल से 2 दोनाली रिकवर की है। इस घटना के एक घंटे के बाद कैंट के एमसी डी रोड़ पर गोलियां चलने की नई घटना सामने आई है।
जहां टिप्पर पर 6 गोलियां लगी है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के नौजवानों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी अनुसार हाईवे पर मैकडोनाल्ड रोड के पास देर रात बदमाशों ने गन प्वाइंट पर एक टिप्पर चालक को लूटने की कोशिश की और उसके वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिप्पर चालक हाईवे से होकर जा रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे रोकने की कोशिश की। जब चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तो लुटेरों ने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि करीब 6 राउंड फायर किए गए। फायरिंग के दौरान टिप्पर के शीशों पर गोलियों के निशान साफ नजर आ रहे हैं, जो घटना की गंभीरता को दर्शाते हैं। हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को तेजी से भगाया और किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।