जालंधर, ENS: बॉलीवुड अदाकार सन्नी देओल की ‘जाट’ फिल्म विवादों में घिर गई है। वहीं इस फिल्म को लेकर सदर पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ-साथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी का नाम शामिल है। वहीं खांबड़ा चर्च के पास सोफिया कॉलेज में ईसाई समुदाय के विकल्प गोल्ड द्वारा बॉलीवुड अदाकार सन्नी देओल की ‘जाट’ फिल्म को लेकर एक बार फिर से विरोध किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे इसके लिए ग्लोबल किशन एक्शन कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी हर एक मुद्दे को पंजाब सहित इंटरनेशनल मुद्दों को उठाती है और ईसाई भाईचारे को इंसाफ दिलाती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने संत समाज और पास्टरों के साथ बैठकर मीटिंग करेंगे और उसके बाद आगे की रणनीति को लेकर बात की जाएगी। इस दौरान पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने का धन्यावाद किया। उन्होंने कहाकि आज विश्व भर में मनाए जाने वाले गुड फ्राइडे के दिन ईसाई भाईचारे को पुलिस द्वारा इंसाफ दिलाया गया और फिल्म के अभिनेताओं पर मामला दर्ज किया गया। वहीं जाट फिल्म में से आपत्तिजनक सीन को हटा दिया गया है। बता दें कि ADCP हेडक्वाटर सुखविंदर सिंह ने बताया कि इस फिल्म को लेकर धार्मिक भावनाओं को आहत होने पर एफआईआर दर्ज की गई है।
यह एफआईआर जालंधर के फोलडीवाल गांव के निवासी व ईसाई समुदाय के विकल्प गोल्ड ने इस फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उनके द्वारा फिल्म में कुछ सीन दिखाए जाने को लेकर एतजार जताया था और कहा कि उसके कारण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिसके बाद उनकी टीम ने जांच करने के बाद 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है। एडीसीपी ने कहा कि फिल्म में सीन को देखकर आगे की कार्रवाई की जाएंगी कि किस अभिनेता का फिल्म में दर्शायें के सीन के दौरान क्या दोष है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है। यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस के तहत किया गया है।