जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत आज बस्ती गुजा के मंजीत नगर में कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई मनजीत नगर में रहने वाले नशा तस्कर विशाल के घर पर की गई। जहां निगम और पंजाब पुलिस की अगुवाई में घर की छत से अवैध हिस्से को गिराया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशाल पर नशा तस्करी के 4 गंभीर मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका है।
यह कार्रवाई नशा विरोधी सरकारी अभियान के अंतर्गत की जा रही है, जिसका उद्देश्य नशा तस्करों के हौंसले तोड़ना और समाज को नशे की लत से बचाना है। वहीं नगर निगम की टीम का कहना है कि अवैध इमारत को लेकर कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई जवाब ना मिलने के चलते आज उक्त व्यक्ति के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इलाके के निवासियों ने सरकारी कार्रवाई को लेकर राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि इन कदमों से इलाके में नशे की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। पुलिस ने बताया कि अन्य नशा तस्करों की सूची तैयार की जा रही है और आने वाले दिनों में ऐसी और कार्रवाईयां की जाएंगी। सरकार की तरफ से दिया गया साफ संदेश है कि नशा बेचने वालों के लिए पंजाब में कोई जगह नहीं है।