जालंधरः पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जालंधर जिले में प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। जंडियाला मंजकी के पास गांव लखनपाल में कुख्यात नशा तस्कर हरदीप उर्फ दीपा और सोनू के घर पर पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की। यह कार्रवाई पंचायत की शिकायत पर एसीपी बबन दीप की अगुवाई में की गई। नशा तस्कर हरदीप उर्फ दीपा और सोनू ने आमने-सामने मकान बनाए थे। ये मकान 4 फीट गली में तैयार किए गए थे दोनों ने मकानों के छज्जों को अवैध रूप से आगे तक बढ़ाकर आपस में जोड़ रखे थे। जिसको आज प्रशासन ने कार्रवाई करते ध्वस्त कर दिया।
हरदीप उर्फ दीपा को पुलिस ने एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था उस पर कुल 9 केस दर्ज है। वहीं हरदीप का भाई सोनू फरार चल रहा है। जिस पर 2 केस है। वहीं इनके पिता सरबजीत पर भी 2 केस दर्ज है। जो विदेश में रह रहा है। एसीपी बबन दीप ने बताया कि जब भी पुलिस इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने आती थी तो वह इन छज्जों से होते हुए फरार हो जाते थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रावई को अमल में लाया है।
यह कार्रवाई पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य भर में नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है। इससे पहले, जालंधर के किशनपुरा इलाके में कुख्यात नशा तस्कर धरमिंदर के अवैध मकान को भी बुलडोजर से गिराया गया था। धरमिंदर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, जालंधर के रामा मंडी इलाके में नशा तस्कर राजन उर्फ नाजर द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध ढांचे को भी पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने ध्वस्त किया। राजन पर एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत कुल 9 मामले दर्ज हैं।
