जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज मंडी फैंटनगंज में स्थित बने घर पर अवैध उसारी को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा हैकि अवैध उसारी को लेकर नगर निगम की ओर से कई बार घर के मालिक को नोटिस भी जारी किया जा चुका है। जिसके बाद आज नगर निगम की टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवैध उसारी को लेकर कार्रवाई की है। मामले की जानकारी देते हुए निगम अधिकारी ने बताया कि घर का नक्शा पास नहीं था।
जिसको लेकर घर का फ्रंट साइड कवर था, और घर के ऊपरी हिस्से के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे धवस्त किया गया। इस कार्रवाई से पहले घर मालिक को 2 नोटिस जारी किए गए थे। वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए नार्थ की एसीपी आकृषि जैन ने बताया कि नगर निगम के साथ आज पुलिस टीम अवैध उसारी के मामले में मंडी फैंटन गंज इलाके में आई है।
जहां नशा तस्कर द्वारा घर पर अवैध उसारी की गई थी और उसे प्रशासन द्वारा धवस्त किया जा रहा है। एसीपी ने बताया कि तस्कर रोहत टंडन के घर पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि रोहित टंडन पर 7 मामले दर्ज है, जिसमें गैम्बलिंग एक्ट, एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह इस समय नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल है।