जालंधर, ENS: बस्ती बावा खेल में राजन नगर में प्रशासन द्वारा तस्कर के घर पर एक्शन लिया जा रहा है। जहां नगर निगम और पुलिस की मौजूदगी में तस्कर के अवैध तरीके से बने घर पर पीला पंजा चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम की टीम द्वारा नरिंदर कुमार उर्फ बाबा को नोटिस भी दिया जा चुका है। लेकिन नोटिस का जवाब ना मिलने के कारण आज पुलिस की मौजूदगी में उसके घर पर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान घर पर ताला लगा हुआ है।
इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ एसीपी आतिश भाटिया और बस्ती बावा खेल के एसएचओ मौके पर मौजूद है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ने कहा कि उन्हें नगर निगम की टीम द्वारा पत्र जारी किया गया था, जिसमें नरिंदर कुमार उर्फ बाबा के घर पर पीला पंजा चलाने को लेकर कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी।
जिसको लेकर वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में सामने आया है। नरिंदर कुमार उर्फ बाबा पर तस्करी सहित अलग-अलग मामलों में 14 एफआईआर दर्ज है। आरोपी के घर पर अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाई गई युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत तस्कर के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।
एसीपी ने बताया कि 14 केसों में से 5 एनडीपीएस और 9 एक्साइज एक्ट के दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति कथित तौर पर अवैध नशीले पदार्थों के व्यापार की आय से बनाई गई थी। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से अपील की है अगर कोई उनके इलाके में नशे के काम को बढ़ावा दे रहा है तो पंजाब सरकार के व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर जानकारी साझा करें, सूचना देने वालों की पहचान गोपनीयता रखी जाएगी।