जालंधर, ENS: बॉलीवुड अदाकार सन्नी देओल की ‘जाट’ फिल्म विवादों में घिर गई है। वहीं इस फिल्म को लेकर सदर पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ-साथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी का नाम शामिल है। वहीं इस फिल्म को लेकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर एफआईआर दर्ज किए जाने पर ADCP हेडक्वाटर सुखविंदर सिंह का बयान सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए ADCP ने बताया कि जालंधर के फोलडीवाल गांव के निवासी व ईसाई समुदाय के विकल्प गोल्ड ने इस फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी।
जिसमें उनके द्वारा फिल्म में कुछ सीन दिखाए जाने को लेकर एतराज जताया था और कहा कि उसके कारण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिसके बाद उनकी टीम ने जांच करने के बाद 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। एडीसीपी ने कहा कि फिल्म में सीन को देखकर आगे की कार्रवाई की जाएंगी कि किस अभिनेता का फिल्म में दर्शायें सीन के दौरान क्या दोष है। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है। यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस के तहत किया गया है। बता दें कि बीते दिन ईसाई भाईचारे की तरफ से जाट मूवी में प्रभु यीशु मसीह की बेअदबी को लेकर पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था और अधिकारियों को मामला दर्ज करवाने का मांग पत्र भी दिया था।
पुलिस को दी शिकायत में ईसाई समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि जाट मूवी में प्रभु यीशु मसीह जी के सलीभी वाले दृश्य की नकल करके ईसाई भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी और दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर इकट्ठा होकर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। सनी देओल की जाट फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने एक सप्ताह में 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है। 61.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जो कि निराशाजनक है।