जालंधर, ENS: नागरा फाटक के पास गुरु नानक नगर में सालाना मेले के दौरान तेजधार हथियार और गोलियां चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 महिलाओं सहित 3 लोग गोलियों के छर्रे लगने से घायल हो गए। इस घटना को लेकर एडीसीपी आकृषि जैन का बयान सामने सामने आया है। उन्होंने बताया कि देर रात धार्मिक स्थल पर तेजधार हथियार और गोलियां चलने की सूचना मिली है। पुलिस की शुरूआती जांच के अनुसार आपसी रंजिश को लेकर यह विवाद हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात कर छापेमारी की जा रही है। इस घटना में गोपी नामक नौजवान की दातर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोल बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार धार्मिक स्थल का विवाद नहीं है, बल्कि पुरानी रंजिश का मामला है। आकृषि जैन ने कहा कि थाना 1 में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही असल कारणों का पता चल पाएगा। वहीं छर्रे लगने से 2 अन्य लोग घायल हुए है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना हैकि देर रात धार्मिक प्रोग्राम के दौरान 5 अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होंने आते ही हथियार लहराने शुरू कर दिए। जिसके बाद पीड़ित के बेटे राहुल ने उन्होंने हथियार लहराने से मना किया। पीड़ित के अनुसार मेले में हथियार लहराने को बेटे ने उन्हें रोका था। जिसके बाद उक्त व्यक्तियों ने बेटे के साथ गाली गालौच करना शुरू कर दिया। इस दौरान धार्मिक स्थल से एक व्यक्ति ने उन्हें चांटा मार दिया।
जिसके बाद मामला शांत करवाकर उन्हें वहां से भेज दिया गया। पीड़ित ने कहाकि कुछ समय के बाद दोबारा उक्त व्यक्ति आए और उन्होंने दातर से बेटे और साथी पर हमला कर दिया। इस घटना में गुरप्रीत उर्फ गोपी की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना के दौरान बेटे ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि उक्त हमलावार 2 गाड़ियों में सवार होकर आए थे।