जालंधर, ENS: इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन की अंतिम अरदास 23 अक्टूबर वीरवार को मॉडल टाऊन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में की गई। घुम्मन की अंतिम अरदास में जहां राजनीतिक नेता, अभिनेता सहित कई कलाकर परिवार के साथ दुख सांझा करने पहुंचे। इस दौरान फिल्मी अदाकार सरदार सोही सिंह ने घुम्मन को लेकर मुबंई के सफर को लेकर बिताए पल याद किए। वहीं पंजाबी फिल्मों के अभिनेता करतार चीमा ने भी बिताए पलों को याद किया।
करतार चीमा ने कहाकि घुम्मन के दुनिया से चले जाना ऐसा लगता है कि उसके किसी भाई या परिवार का हाथ सिर से हट जाना। चीमा ने कहाकि उसके साथ बड़े भाई का रिश्ता था। उसे कुछ भी परेशानी होती थी और तो वह उसे फोन कर लेता था, लेकिन अब वह किसे फोन करके अपने दुख सांझे करेंगा। चीमा ने कहा कि वह खुद कंधे का ऑपरेशन करवाने गया था और उसका अस्पताल में निधन हो गया। चीमा ने कहा कि सुबह उसका उपचार के दौरान अस्पताल में निधन हो गया था, लेकिन डॉक्टरों ने शाम को निधन के बारे में जानकारी दी।
चीमा ने कहाकि अचानक बॉडी बिल्डर का बड़े अस्पताल में निधन हो जाना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहाकि अब तो उन्हें अस्पतालों को लेकर सोचते हुए डर लग रहा है। वहीं घुम्मन की बेटी ने पिता के पलों को याद करते हुए कहा कि वह हमेशा उसकी स्ट्रैंथ रहे हैं। बेटी ने कहाकि जिस तरह उसके पिता ने अपनी फिल्ड में नाम रोशन किया, ऐसे वह भी अपनी फिल्ड में पिता का नाम रोशन करेंगी। इस दौरान उसने लोगों से सपोर्ट करने की अपील की है। वहीं नीतिन कोहली ने कहा कि घुम्मन के परिवार से बात करके पार्क का नाम वरिंदर घुम्मन के नाम पर रखा जाएंगा।
वहीं घुम्मन के नाम पर स्टेचू तैयार करके चौक का नाम रखने को लेकर सरकार से अपील की जाएगी। कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहाकि वह घुम्मन की अंतिम अरदास में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कहाकि वह उनका छोटा भाई था और उसने दुनियां में जालंधर ही नहीं बल्कि पंजाब का नाम रोशन किया था। उसके जाने की कमी को कभी भुलाया जा सकता।