जालंधर न्यूजः गोंडर गैंग के कुख्यात गैंगस्टर और पुलिस में मुठभेड़ के मामले मे एसीपी ने खुलासा किया है। एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपी Harpreet सिंह पुलिस रिमांड पर था।
Jalandhar News: गोंडर गैंग के कुख्यात Gangster और Police में हुई मुठभेड़, देखें वीडियोhttps://t.co/KNv6GirA74#ShilpaShinde #RajatDalal #UFC311 pic.twitter.com/RXuGttZsAf
— Encounter India (@Encounter_India) January 19, 2025
पूछताछ के बाद उसे रिकवरी के लिए ले जाया जा रहा था। मौका पाकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया।पुलिस ने आरोपी से 2 पिस्टल रिकवर किए। आरोपी पर जबरन वसूली, डकैती, ड्रग्स और हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार गैंगस्टर विक्की गौंडर गैंग का सदस्य है। हथियारों की रिकवरी के लिए पुलिस आरोपियों को थाना सदर के एरिया में लेकर गई थी। ये एनकाउंटर स्पेशल सेल के इंचार्ज जसपाल सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ किया । आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।