जालंधर, ENS: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार हुए धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं हादसे में कई लोग घायल हुए थे। इस घटना को लेकर आज देश के गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हाईलेवल मीटिंग हुई, जिसमें NIA DG भी शामिल रहे। इस घटना को लेकर पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं घटना के बाद आज नार्थ के एसीपी संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ चैकिंग करने पहुंचे।
जहां एसीपी द्वारा रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान मौके पर डॉग सक्वायड, सीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस द्वारा जहां यात्रियों के सामान की चैकिंग की जा रही है, वहीं रेलवे स्टेशन पर वेडंरों से लावारिस बैग व सामान की सूचना देने को लेकर हिदायतें जारी की जा रही है। पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन सहित बस स्टैंड व अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में चैकिंग की जा रही है। वहीं मौके पर डस्टबिन भी खंगाले जा रहे है।
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ने कहा कि दिल्ली में हुए हादसे को लेकर पंजाब में हाई अलर्ट जारी है। इस मामले को लेकर रेलवे स्टेशन सहित अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर हाईटेक नाके भी लगाए गए है। वहीं कर्मियों को संदिग्ध वस्तु को लेकर हिदायते जारी की गई है, ऐसे में अगर किसी को भी संदिग्ध व्स्तु दिखाई दे तो वह तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई घटना को लेकर कहीं ओर ऐसा हादसा ना हो उसके लिए यह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैंड पर खड़े वाहनों को लेकर भी जांच की जा रही है। इस दौरान साइकिल स्टैंड के ठेकेदार को भी काफी समय से खड़े वाहनों को लेकर उसकी जांच के लिए हिदायतें जारी की गई है।