जालंधर, ENS: महानगर के सिक्का चौक स्थित ESI Hospital के बाहर हुई हुल्लड़ बाजी मामले में ACP सेंट्रल अजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हुल्ल्डबाजी वाली वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है।
इसकी प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जिस स्कूल के बच्चों ने हुडदंग मचाया है उस स्कूल में न तो कोई थ्रेट आई है और न ही स्कूल में छुट्टी की गई है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल के बच्चे प्रधानगी को लेकर जश्न मना रहे थे। पुलिस प्रशासन इस तरह का पब्लिक प्लेस में की गई हुल्ल्डबाजी को किसी भी किमत पर बदार्श्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान गाड़ियों के नंबर सामने आए हैं जिसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है, जो भी बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी।