जालंधर. ENS: लक्ष्मी सिनेमा के पास ओल्ड रेलवे रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से अचानक राइफल जमीन पर गिरने से 2 गोलियां चल गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में गोलियों के छर्रे लग गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नार्थ के एसीपी भाटिया ने कहा कि पीएनबी बैंक के बाहर गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर बैंक के मैनेजर से बात की गई। इस दौरान पता चला कि बैंक से रोजाना करंसी लोड करके अन्य बैंकों की ब्राचों में भेजी जाती है। एक गाड़ी लोड करके भेज दी गई थी, जब दूसरी कैश से लोड होकर कर्मी ले जाने लगे तो कर्मी रूटिन चैकअप की तरह लोड दोनाली को चैक करने लगा।
इस दौरान उसके हाथ से राइफल जमीन पर गिर गई। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड सुखविंदर सिंह के हाथ से दोनाली गिरने से यह हादसा हुआ है। इस घटना में 12 बोर की राइफल गिरने से कैश लोडर वरुण की टांग में गोली का छर्रा लग गया। एसीपी आतिश भाटिया ने कहा कि घायल वरुण को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। सुखविंदर आर्मी से रिटायर्ड है और पिछले 15 सालों से नौकरी कर रहे है। उसके दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें पता चला है कि सुखविंदर हथियार चलाने में ट्रेनड है। लेकिन अचानक राइफल गिरने के कारण यह हादसा हुआ है।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य कर्मी जैसे ही गाड़ी में बैठने लगते है तो सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से दोनाली गिर जाती है। इस दौरान दोनाली जमीन पर गिरने से लगातार 2 फायर होते है। वहीं एक कर्मी छर्रे लगने से घायल हो जाता है और सभी दोबारा बैंक के अंदर जाने लगते है। वहीं घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड गाड़ी से उतरकर जाने लगा तो उसकी हाथ से दोनाली गिरने से 2 फायर हुए। इस दौरान वह पास से गुजर रहा था, लेकिन उसका बचाव हो गया। उसके हलके छर्रे लगे। वहीं बैंक में गए एक व्यक्ति के छर्रे लगे है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि घटना में जानी नुकसान होने से बचाव रहा है। मामले का जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।