जालंधर, ENS: थाना 3 के अंतर्गत आते मिलाप चौक पर सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। दरअसल, दुग्गल चांप पर ऑर्डर में देरी होने को लेकर निहंग बाणे में आए नौजवानों ने सरेआम तलवारें लहराते हुए दुकान पर हमला कर दिया। घटना में हमलावारों ने दुग्गल दुकान के मालिक तीनों भाईयों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया। हैरानी की बात यह है कि यह घटना पुलिस थाने से कुछ दूरी पर हुई है। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि थाना 3 का एसएचओ घटना स्थल पर ही नहीं पहुंचा। जिसके बाद दुकानदार सहित अन्य लोगों ने थाने में जाकर जमकर हंगामा किया और एसएचओ के खिलाफ नारेबाजी की। काफी समय तक हमलावारों ने दुकान पर जमकर उत्पाद मचाया। काफी हंगामा होने के बाद घटना स्थल पर एसीपी आतिश भाटिया पहुंचे।
#JalandharNews: Duggal Champ में हुई गुंडागर्दी को लेकर ACP Aditya का आया बयान
news:https://t.co/uU65QPQzcT pic.twitter.com/I7c0w3isN1— Encounter India (@Encounter_India) June 12, 2025
जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि कुछ शख्स निहंग बाणे में आए और दुकानदार और उनके साथियों पर तेजदार हथियारों से हमला कर दुकान की बुरी तरह तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि पीड़ित दुकानदार के बयान दर्ज करके हमलावारों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं हमलावारों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी। हैरानी की बात यह है कि 12 घंटे से अधिक का समय बीत गया, लेकिन हमलावार अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। ऐसे में अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे जालंधर सेंट्रल के पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि आज कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो चुकी है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आर्डर में देरी होने के कारण हमलावारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हैरानी की बात है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थाना स्थित है। इसके बावजूद हमलावर नंगी तलवारे लहराते हुए दिखाई दिए। मामले की जानकारी देते हुए राहुल नामक व्यक्ति ने बताया कि बीते दिन ऑर्डर में देरी होने को लेकर दुकानदार का विवाद हुआ था।
इसी बात को लेकर आज निहंग बाणे में आए दर्जन पर हमलावरों ने कर अपने लहराते हुए दुकान पर हमला कर दिया। निहंग बाणे में आए अमलापुरम ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। वहीं मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि बीते दिन चार युवक उनकी दुकान पर चांप खाने के लिए आए थे। इस तरह ऑर्डर में देरी होने को लेकर वह उनसे बहस करने लगे। दोनों पक्ष में बहसबाजी के बाद मामला खत्म हो गया था। इसके बाद आज 12 से 15 नौजवान आए और दुकान पर मौजूद उसके भाइयों सहित उसे पर उन्होंने हमला कर दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाए कि मारपीट के बाद उसके गले से सोने की चेन छीन कर हमलावर फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि घटना को अंजाम देने से पहले उसे किशनपुरा से एक व्यक्ति का फोन भी आया था। फोन पर व्यक्ति ने कहा था कि वह दुकान से साइड पर हो जाए। क्योंकि हमलावर उसकी दुकान पर घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पीड़ित तीनों भाइयों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।