जालंधर (ens) : थाना नई बारादरी की पुलिस ने एक स्नेचर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि एडीसीपी आकर्शी जैन और एसीपी अमनदीप सिंह के नेतृत्व में थाना नई बारादरी की पुलिस ने स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्ति को पकड़ा है।
शिकायतकर्ता अमनदीप कौर पत्नी बलजिंदर सिंह निवासी मकान नंबर 784/7, मंजीत नगर, लुधियाना ने बताया था कि वह नामदेव चौक से ई-रिक्शा के जरिए बस स्टैंड जालंधर आ रही थी, जब दो मोटरसाइकिल सवार नामालूम व्यक्ति ने उसका पर्स छीना लिया। जिसमें ₹1,20,000 नकद तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज़ थे।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मानव स्रोतों और तकनीकी सहायता की मदद से दोषियों की पहचान की गई। दोषी गौरव उर्फ़ पारस उर्फ़ गोरू, पुत्र लेट राज कुमार, निवासी वार्ड नंबर 7 लल्ला बस्ती, जालालाबाद जिला फाजिल्का को BSF चौकी के पास काबू किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि इन वारदातों मे उसका साथी वंश उर्फ़ रिषु, पुत्र हैपी, निवासी गली नंबर 1, कृष्णा नगर, जालंधर शामिल है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। दोषी गौरव उर्फ़ पारस उर्फ़ गोरू को मुकद्दमा नंबर 196 तारीख 01.11.2025 के तहत धारा 304(2), 3(5) BNS में नामजद कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल PB61-E-6525 और अलग-अलग कंपनियों के कुल 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।