जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने शहर में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि हंसराज स्टेडियम के पास मोटरसाइकिल सवार 3 लोग व्यक्ति से मोबाइल फोन और कुछ नकदी छीनकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपियों की मोटरसाइकिल पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। आरोपी की पहचान जेम्स मसीह पुत्र बब्लू मसीह निवासी बूटा मंडी जालंधर के रूप में हुई है।
पुलिस ने जेम्स को गिरफ्तार कर 450 रुपये की नकदी सहित मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर नंबर पीबी08-एआर-8294 और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 91, दिनांक 28-08-2024, धारा 304, 3(5) बीएनएस, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 4, जालंधर के तहत दर्ज की गई। पुलिस कमिश्नर की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी के खिलाफ दर्ज 2 एफआईआर में पीओ करार है।