जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत स्पेशल सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से हथियार और नशीला पदार्थ बरामद किया है। आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी ईसाई मोहल्ला, बूटा पिंड के रूप में हुई है। पुलिस ने जीवन बिहार में आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक रौंद और 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार जांच अधिकारी एएसआई अवतार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना सदर के इलाके जीवन बिहार में युवक अवैध हथियार के साथ वारदात करने की फिराक में घूम रहा है, जिसके बाद उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर टीम तैयार कर ट्रैप लगाकर आरोपी को काबू किया।
आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक रौंद और 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड दौरान पुलिस अवैध हथियार देने के वाले के बारे में पूछताछ कर रही है।