कत्ल की चौकाने वाली वजह आई सामने, कई वारदाते हुई ट्रेस
जालंधर, ENS: शाहकोट में 2 दिन पहले 33 वर्षीय संदीप कुमार का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्तौल और 2 रौंद बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र नानाक सिंह के रूप में हुई है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि शाहकोट के डीएसपी और एसएचओ ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से मेड इन टर्की पिस्तौल बरामद किया गया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि अमेरिका में डंकी रूट के जरिए गए जगप्रीत उर्फ जग्गा के साथ पहचान थी और उसकी भारत में किसी लड़की से जान पहचान था। जग्गा चाहता था कि लड़की किसी ओर से जान पहचान ना रखे। लेकिन सोनू की उक्त लड़की से शादी हो गई। जिसके बाद जग्गे ने इसी रंजिश के जरिए उसी के गांव के शेरा को कत्ल की सुपारी दी थी। जिसके बाद शेरा ने संदीप का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया।
आरोपी को जग्गे ने ही हथियार मुहैया करवाया था, जोकि नवंबर में हथियार मिला था। जांच में सामने आया है कि नवंबर में फिल्लौर की उच्ची घाटी में करण नामक लड़के को गोली मारी गई थी। जिसके बाद वहां पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान आरोपी ने बताया कि घटना को लेकर उसे 2 लाख रुपए मिलने थे। एसएसपी ने कहाकि विदेश में बैठे जग्गे को भारत लाने के लिए जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा रहा है।
वहीं अन्य मामले में एसएसपी ने बताया कि 3 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। अमरदीप सिंह, रोहित और मंगल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कई लूट की वारदातें ट्रेस हुई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी देसी गट्टे तैयार करते है, जिसकी जांच की जा रही है कि अब तक वह कितने देसी गट्टे तैयार किए है। जिसमें दाशिनमंदा पेट्रोल पंप पर 25 हजार की लूट के दौरान फायरिंग की थी। आरोपियों पर कोई पुराना क्रिमिनल रिकार्ड सामने नहीं आया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गई है।
