तेजधार हथियार और कैश बरामद
जालंधर, ENS: नार्थ हलके में लॉटरी की दुकान पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, श्री देवी तालाब मंदिर के पीछे शाह सिकंदर रोड पर लॉटरी की दुकान में हुई लूट की वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद थाना 8 की पुलिस ने कार्रवाई करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर्णजीत सिंह उर्फ नन्ना व कर्ण सिंह निवासी कोट बाबा दीप सिंह नगर और शुभम नारंग उर्फ लंडन निवासी बशीरपुरा के रूप में हुई है। जिनसे दातर, लोहे का रॉड और लूटा गया कैश बरामद किया गया है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी कि 3 संदिग्ध गुज्जापीर में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में आरोपियों ने लॉटरी में हुई लूट की वारदात कबूली। पुलिस जांच में सामने आया है कि कर्णजीत पहले ही पुलिस 2 केसों में वांटेड था। जांच में गैरकानूनी शॉप लुधियाना के गुरदीप सिंह की बताई गई है।
पूछताछ में तीनों लुटेरों ने माना कि उन्हें पता था कि शाह सिकंदर रोड पर लॉटरी की आड़ में सट्टेबाजी हो रही थी। इसलिए तीनों 13 नंवबर को लूट करने गए थे। वहां से करीब 9 हजार रुपए लूट कर ले गए थे। थाना-8 के एसएचओ यादविंदर सिंह और सब इंस्पेक्टर जगदीश लाल ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये तीनों लुटेरे ट्रेस करके पकड़े है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को और खुलासे होने की संभावना है। बता दें कि कुछ दिन पहले लॉटरी की दुकान पर तेजधार हथियारों के साथ आरोपियों ने हमला किया था। इस दौरान आरोपी दुकानदार और ग्राहकों से नगदी छीनकर फरार हो गए थे।