जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने Malhotra Enterprise में हुई 1.14 लाख रुपये की चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हरविंदर पाल सिंह उर्फ पाला पुत्र गुरमेल सिंह निवासी गांव जोहला थाना पतारा जालंधर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस स्टेशन डिवीजन 4 की टीम को संतोखपुरा के रहने वाले सतीश मल्होत्रा ने शिकायत दी थी।
दरअसल, सतीश मल्हौत्रा की दिलकुशा मार्केट में मल्होत्रा एंटरप्राइज नाम की दुकान है। जहां सतीश मल्होत्रा की बंद दुकान से आरोपी 1,14,800 रुपये की नगदी चोरी करके फरार हो गए। घटना के बारे में दुकानदार को उस समय पता चला जब वह अगले दिन सुबह दुकान खोलने के लिए आए। इस दौरान तिजौरी से नगदी गायब थी।
एसीपी ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग टीमें तैयार करके आरोपी को काबू करने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 1.14 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई। एसीपी ने बताया कि आरोप के खिलाफ एफआईआर 84 दिनांक 12-08-2024 को 331(3,305 बीएनएस पुलिस स्टेशन डिवीजन 4 में मामला दर्ज किया गया था।