जालंधर, ENS: धोगड़ी रोड़ पर मैक च्वाइस टूल की फैक्टरी में बड़ा हादसा हो गया। जहां हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। इस घटना में एक मृतक महिला भी शामिल है। परिवार का घटना को लेकर अस्पताल में रो-रो-कर बुरा हाल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गदईपुर में विशाल टूल नामक संचालक की दूसरी धोगड़ी रोड़ पर मैक च्वाइस टूल की फैक्टरी है।
जिसके संचालक केशव शूर है। वहां फैक्टरी में चाबियां से बड़े कैंटर गिर गए, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान सिम्मी के रूप में हुई है, जिसमें फैक्टरी में नौकरी करते 10 दिन ही हुए थे। मृतक के परिवार ने बताया कि सिम्मी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है।
मृतक सिम्मी के 2 बच्चे है। घटना को लेकर अस्पताल में सभी परिवारिक मैंबरों में गमहीन माहौल पाया जा रहा है। वहीं घटना का सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। लोगों का कहना है कि अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। हालांकि फैक्टरी के स्टाफ मैंबर भी अस्पताल में पहुंच गए है। फैक्टरी मैनेजर ने मीडिया के सामने आने से इंकार कर दिया। लोगों के अनुसार 2 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
वहीं दूसरी ओर एसएसपी से इस मामले को लेकर बात की गई। जहां एसएसपी ने बताया कि अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं अस्पताल में थाना प्रभारी पहुंच गए है और मृतक लोगों के परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे है।
