जालंधर, ENS: महानगर के पॉश इलाके अर्बन एस्टेट के पास स्थित सुदामा विहार में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां शरारत करते हुए नाबालिग बच्चे की मौत हो गई। दरअसल, 12 वर्षीय बच्चा टेंपो के पीछे लटक गया और पैर फिसलने के कारण सड़क पर गिर गया। इस घटना में बच्चे के सिर पर गहरी चोट लग गई। आसपास के लोगों द्वारा घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक बच्चे की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है। लोगों ने घटना की सूचना थाना-7 की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो चालक को राउंडअप कर लिया। दूसरी ओर पारिवारिक मेंबरों द्वारा थाना-7 में हंगामा किया गया। उनका कहना है कि पुलिस टेंपो चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। आरोप है कि टेंपो चालक ने जानबूझ कर उनके बच्चे को मारा है।
दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए थाना 7 के सब इंस्पेक्टर बलजिंदर कुमार ने बताया कि मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। बयान के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सुदामा विहार में एक बच्चे मौत हो गई है। एएसआई सतविंदर सिंह मौके पर पहुंचे तो जांच में पता चला कि बच्चा खुद ही टेंपो के पीछे लटका हुआ था और पैर फिसल गया। बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।