जालंधर, ENS: मिलाप चौक के पास शराब के ठेके के कर्मियों की गाड़ी से ई-रिक्शा टकराने के बाद हंगामा हो गया। जहां आरोप लगाए जा रहे है कि शराब के ठेके कर्मियों ने अचानक गाड़ी नंबर पीबी 10 एफएल 6117 का दरवाजा खोल दिया। इस दौरान ई-रिक्शा चालक हादसे में गिर गया। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि गलती से गाड़ी का दरवाजा खोला और उसके बाद 2 व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित ने कहा कि ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी चालकों को गलती के कारण यह हादसा हुआ था और उनके द्वारा फिर उसके साथ मारपीट की गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गई। जांच अधिकारी ने कहा कि ई-रिक्शा चालक सड़क से गुजर रहा था। इस दौरान गाड़ी चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया ।
जिसके बाद ई-रिक्शा से टक्कर होने के बाद ई-रिक्शा चालक गिर गया। लेकिन पुलिस ने मारपीट के आरोपो को लेकर कहा कि उनके सामने मारपीट नहीं हुई है। जांच अधिकारी ने कहा कि थाना 4 के अधीन यह मामला है। ऐसे में थाना 4 के आईओ को घटना की सूचना दे दी है। वहीं जांच अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मारपीट के मामले में थाना 4 की पुलिस द्वारा बनती कार्रवाई की जाएगी।