जालंधर, ENS: देहात के लांबड़ा में जमीन हड़पने के मामले में अभी बख्शी विवादों में घिर गया है। दरअसल, प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित परिवार ने अभी बख्शी पर जमीन हड़पने के आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते हुए अनू मोहन पत्नी जसवीर मोहन और गोल्डी मोहन पत्नी विजे मोहन का कहन है कि वह गांव लांबड़ा के रहने वाले है। जहां लांबड़ा में उनकी जमीन बिजली बोर्ड के साथ लगती है। परिवार ने आरोप लगाए है कि अभी बख्शी पुत्र धर्मवीर बख्शी निवासी ने उनकी जमीन पर अवैध उसारी की दीवार करके कब्जा कर रहा था।
जब उन्होंने उसे कब्जा करने से रोका तो उसने कहा मेले के वास्ता देकर कहा कि कुछ समय के लिए वह दीवार को कुत्ते बांधने के लिए बना रहा है। मेला खत्म होने के बाद वह इस दीवार को गिरा देगा। परिवार का कहना है कि मेले के 2 दिन बाद बख्शी ने उनसे किए वायदे के मुताबिक जमीन का कब्जा नहीं छोड़ा बल्कि पहले की गई दीवार पर और निर्माण करने लग गया। परिवार का आरोप है कि जब उसे जमीन पर कब्जा करने से रोका तो उसने इसे धार्मिक मुद्दा बना कर उन पर इल्जाम लगा दिया कि जसवीर मोहन ने मंदिर की दीवार तोड़ दी है। इस दौरान अभी बख्शी ने उन पर जाति सूचक इल्जाम लगाने शुरू कर दिए।
परिवार का कहना है कि बिजली बोर्ड की जमीन पर कोई मंदिर नहीं बना है। वह व्यक्ति उनके साथ धक्केशाही कर रहा है। परिवार का आरोप है कि अभी बख्शी को रोकने पर वह पुलिस महकमे का दबाव बना रहा है कि जसवीर मोहन पर मंदिर की दीवार तोड़ने के मामले में उसकी गिरफ्तारी की जाए। इस संबंध में वह सड़क पर अवैध धरने लगा रहा है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए है कि अभी बख्शी ने पहले ही कई सालों से बिजली बोर्ड की जमीन पर कब्जा किया हुआ है और अब वह उनकी जमीन पर भी अवैध कब्जा कर रहा है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।