जालंधर, ENS: फिल्लौर में बाबा साहेब की प्रतिमा पर खालिस्तानी स्लोगन लिखने के मामले आज पूर्व विधायक पवन टीनू, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने आज प्रेस वार्ता की। बाबा साहेब की प्रतिमा पर खालिस्तानी स्लोगन लिखने की आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जिम्मेदारी ली थी। इस दौरान पन्नू ने 14 अप्रैल को राज्य भर में बाबा साहेब की प्रतिमा को हटाने को लेकर वीडियो जारी की थी। वहीं आज पवन टीनू ने कहा कि 14 अप्रैल को राज्य भर बाबा साहेब की प्रतिमाओं के पास आप पार्टी के वालंटियर पहरा देंगे। इस दौरान उन्होंने पन्नू को चेतावनी दी है कि हिम्मत है तो वह पंजाब आकर दिखाए।
टीनू ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए और आपसी भाईचारे में विवाद पैदा करने के लिए पन्नू ने यह घिनौनी हरकत की है। बाबा साहेब सिर्फ दलितों के ही नहीं बल्कि देश भर के लोगों के गुरु है और उन्होंने देश-विदेश में पढ़ाई करके भारत का संविधान बनाया। अगर आज देश इकट्ठा है तो बाबा साहेब के संविधान की बदौलत है। पन्नू को ना तो बाबा साहेब की कोई जानकारी है और ना ही उन्हें लगता है कि उसने कोई पढ़ाई की है और ना ही उन्हें सिखी के बारे में कोई ज्ञान प्राप्त है। टीनू ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने दलितों को रगरेंटे गुरु के बेटे का नाम दिया था।
लेकिन पन्नू विदेश में बैठकर भाईचारे को तोड़ने के लिए कोशिशे कर रहा है, जिसे कभी भी पंजाबी कामयाब नहीं होने देंगे। पैसे का लालच देकर लोगों को पंजाबियों में लड़ाने की कोशिश कर रहा है और खुद विदेश में छिपकर बैठा हुआ है। टीनू ने कहा कि यह जांच का विषय है कि उसके पीछे कौन सी एजेंसिया है, जिसके साथ मिलकर वह ऐसी घिनौनी कार्रवाई कर रहा है। टीनू ने कहा कि अगर केंद्र की एजेंसियों का पन्नू के साथ कोई लिंक नहीं है तो वह पन्नू पर कार्रवाई करते हुए उसे भारत लेकर आए। टीनू ने कहा कि देश के गृह मंत्री ने भी बाबा साहेब को लेकर गलत टिप्पणी की थी। ऐसे में केंद्र सरकार को पन्नू को लेकर सपोर्ट कर रही एंजेसियों को लेकर स्पष्टीकरण देना पड़ेगा।