जालंधर, ENS: मनरेगा योजना का केंद्र की ओर से नाम बदलने को लेकर मामला गरमाया हुआ है। हालांकि पंजाब सरकार की ओर से इस मामले को लेकर स्पेशल सेशन बुलाया गया था। वहीं इस मामले को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। आज नकोदर में आप विधायक इंद्रजीत कौर सहित भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और भाजपा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। मामले की जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि इस योजना के तहत गरीबों को रोजगार मिल रहा था। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना का नाम जी राम जी योजना रख दिया गया।
विधायक ने कहा कि भगवान सभी लोगों के है, लेकिन भगवान के नाम पर योजना का नाम रखकर उसके बाद उसमें कई तब्दीलियां की गई। जिसका सीधा असर गरीब मजदूरों पर पड़ने जा रहा है। हालांकि मान सरकार की ओर से स्पेशल सेशन बुलाकर इस बिल को पंजाब में रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में की गई तब्दीलियों का मतलब है कि केंद्र सरकार मनरेगा योजना को खत्म करना चाहती है।
देश में करोड़ों लोगों के चूल्हे को बंद करने में भाजपा सरकार लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पहले खेती कानून केंद्र की ओर से लागू किए गए थे। इस कानून को रद्द करवाने के लिए कई किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद काले 3 कानून केंद्र की ओर से वापिस लिए गए। विधायक ने कहा कि अब मनरेगा योजना को भले ही भाजपा द्वारा 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, लेकिन अगर मजदूरों को काम हीं नहीं दिया जाएगा तो इसका कोई फायदा नहीं है।
विधायक ने कहा कि इस योजना में की गई तबदीली में कोई भी राज्य मजूदरों के काम को लेकर फैसला नहीं करेंगा, बल्कि उसका फैसला केंद्र सरकार करेंगी। विधायक ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां पर भाजपा की ओर से टारगेट किया जा रहा है। पंजाब में 90 प्रतिशत औरतों द्वारा पालन पोषण किया जा रहा है। लेकिन इस योजना के तहत लोगों को काफी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आज प्रदर्शन किया जा रहा है। जब तक केंद्र की ओर से इस योजना में की गई तबदीली को रद्द नहीं किया जाएगा, तब तक आप सरकार की ओर से उनका विरोध किया जाएगा।