जालंधर, ENS: केंद्रिय आवास योजना के तहत आज पंजाब सरकार की ओर से लोगों को बड़ी राहत दी जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए नकोदर की विधायक इंद्रजीत कौर ने कहा कि इस स्कीम के तहत जिन लोगों ने घरों को लेकर पैसे खाए हैं, उनके खिलाफ पर्चे दर्ज हुए है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। विधायक ने कहा कि 8.15 लाख रुपए 26 लोगों के खातों में डाले गए है। यह वह पैसे है, जिनका गलत तरीके से इस्तेमाल करके गबन किया गया था। उन्होंने कहा कि घर बनाने के लिए ढाई लाख रुपये सरकार की ओर से अनुदान के रूप में आरंभिक फंड के रूप में दिए जाते हैं, जिसे आज बांटा गया है।
ये बिल्कुल आवश्यकता-मंद परिवार हैं जो घर बनाने की हिम्मत नहीं रखते, उनके सिर पर आशियाना बनाने के लिए यह सहायता केंद्र सरकार और पंजाब सरकार की तरफ़ से सांझा रूप से दी जा रही है। आज विशेष रूप से नकोदर विधायक इंद्रजीत कौर मान ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सपना है कि किसी भी व्यक्ति की छत ना टूटे, इसी उद्देश्य को लेकर यह पहल की गई है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी ने इस योजना का अभी तक लाभ नहीं लिया है तो वे नकोदर नगर परिषद के ईओ और अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत आज 249 लोगों को लाभपात्रियों को पत्र दिए गए है, जल्द 50 और लोगों को ये पत्र दिए जाएंगे और वह इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे। विधायक ने कहा कि इस स्कीम के तहत पहली बार भारी संख्या में लोग लाभ ले पा रहे है। इससे पहले सरकारों द्वारा सिर्फ 50 लोगों को फायदा मिलता था। विधायक ने कहा कि उनका टारगेट एक हजार लोगों को उनका घर दिलाने का है और उसे जल्द पूरा किया जाएगा। वहीं पैसों के गबन को लेकर कहा कि उक्त आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस गबन के मामले में पहली बार पैसे प्रशासन द्वारा वापिस लाए गए और 26 लोगों को उन पैसों का लाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि यह पैसे 4 किश्तों में दिए जाएगे।