जालंधर: महानगर के बी.एम.सी. चौक के पास दोपहर के समय एक कार सवार और बाइक चालक में बहस के बाद हाथापाई हो होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवकों ने कार चला रहे एडिशनल सैशन जज के पिता के साथ हाथापाई कर वहां से फरार हो गए। इस मामले में थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह सोमवार बाद दोपहर बी.एम.सी. चौक से अपने घर की ओर जा रहा था कि इतने में पीछे से आए एक बाइक सवार ने उसकी गाड़ी के आगे आकर बाइक लगा दिया और आरोप लगाया कि उसकी बाइक को कार द्वारा पीछे से टक्कर मारी गई है। जब पीडित कार से बाहर निकला तो बिना कुछ देखे उक्त युवक ने उसपर हमला कर दिया। इतना ही नहीं हाथापाई के दौरान आसपास के लोगों ने आकर उसे काबू किया है।
पीडित ने आरोप लगाया कि उक्त युवक उनसे लूटपाट की कोशिश कर रहा था लेकिन जैसे ही लोग इकट्ठा हुए तो बाइक स्टार्ट करके फरार हो गया। इतना ही नहीं युवक ने उसके मुंह को लहू-लुहान कर दिया, जिसके बाद सिविल अस्पताल जाकर एम.एल.आर. कटवाकर आए और थाना मॉडल टाऊन में मैडिको लीगल रिपोर्ट जमा करवा दी।
वहीं हमला करने वाले युवक ने अपना बयान देते हुए कहा कि उसका नाम साहिल है और कार द्वारा उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी गई थी, लेकिन जब उसने इस बात का विरोध किया तो उक्त कार चालक ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और हाथापाई की, जिसके कारण उसने जब धक्का दिया तो उसका हाथ कार चालक के मुंह पर लग गया और खून निकलने लगा लेकिन लोगों के आने के बाद वह वहां से निकल गया था। उसने कोई लूट नहीं की और न ही कोशिश की है।