जालंधर, ENS: शहर के गांव राउवाली इलाके में स्थित भारत पेट्रोलियम के एक पेट्रोल पंप पर थार में डीजल की जगह पेट्रोल डालने को लेकर थार सवार युवती ने युवकों को बुला पंप के कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट की वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। हमले के बाद घायल गांव राउवाली के रहने वाले जतिन कपूर को पंप पर साथ काम करने वालों ने इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया और थाना मकसूदां की पुलिस को सूचित किया। जतिन कपूर ने बताया कि वह राउवाली में स्थित भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप में कर्मचारी हैं, उसने कहा कि एक युवती थार गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए आई थी।
उस समय वह गाड़ी में बैठकर फोन पर बात कर रही थी। उसने युवती से पूछा कि गाड़ी डीज़ल की है या पेट्रोल की, जिस पर युवती ने पेट्रोल बताया और इसके बाद उसने गाड़ी में पेट्रोल भरना शुरू कर दिया। करीब 200–300 रुपये का पेट्रोल डलने के बाद उन्हें पता चला कि वह गाड़ी डीज़ल की थी। इस पर कर्मचारी ने तुरंत गलती स्वीकार करते हुए महिला से गाड़ी वहीं खड़ी करने को कहा और बताया कि गलत तेल डाल दिया गया है, जिसे निकाला जाएगा। उसने इसके लिए माफी भी मांगी।
जतिन के मुताबिक इसके बाद महिला गाड़ी से नीचे उतरी और गाली-गलौज करने लगी, फिर हाथापाई शुरू कर दी। बाद में महिला ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने मिलकर कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। जतिन का आरोप है कि इस दौरान महिला उसका मोबाइल फोन और नकदी भी लेकर चली गई। जिसके बाद उसके साथ काम करने वाले सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, तो वहां भी कुछ युवकों ने उसे धमकाया, ताकि वह मेडिकल रिपोर्ट न बनवाए और मामला आगे न बढ़े। उसने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा है कि उसके साथ हुई मारपीट की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
