जालंधर, ENS: सलेमपुर से सटे मास्टर गुरबंता सिंह फ्लैट्स में भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, फ्लैट्स में किन्नर के साथ युवक लिव-इन-रिलेशन में रहा था। मिली जानकारी के अनुसार उक्त फलैट्स को खाली करने को लेकर इलाके को लोगों का उसके साथ विवाद हो गया। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि किन्नर के साथ लिव-इन-रिलेशन रह रहे युवक को 4 लोगों ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरा दिया। घायल युवक की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लक्की के रूप में हुई है। चौथी मंजिल से गिरने के कारण लखविंदर सिंह की पीठ और शरीर में कई जगह पर गहरी चोटें आई है।
युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं घटना की सूचना थाना-1 की पुलिस को दी गई। लखविंदर सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि पड़ोसी रिंकू उसके साथी अमरपाल सिंह तथा 2 अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे चौथी मंजिल से फेंक दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लखविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मास्टर गुरबंता सिंह फ्लैट नंबर 167 में करीब 8 महीने से प्राची महंत के साथ लिव-इन में रह रहा है।
फ्लैट में रहने वाला रिंकू नामक युवक उन पर दबाव बना रहा है कि वे फ्लैट खाली कर दें। ऐसे में उसने कहा कि फ्लैट पर उनका काफी खर्च हुआ है, वह खाली नहीं कर सकता। इस बात को लेकर रिंकू उनसे रंजिश रखने लगा और रात वह फ्लैट में बैठा हुआ था कि रिंकू अपने साथी अमरपाल सिंह तथा दो अज्ञात युवकों के साथ उनके फ्लैट में घुस आया और उसके साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। दूसरी तरफ लोगों ने बताया कि इन फ्लैटों में कई लोगों ने गलत ढंग से कब्जा करके बैठे हैं। यहां कई गलत काम हो रहे हैं। इस बारे में कई बार पुलिस को बताया है, लेकिन कार्रवाई नाममात्र ही हो रही है।