जालंधर, ENS: थाना रामामंडी के अधीन आते दकोहा में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और मारपीट करने को लेकर पीड़िता ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता ने कहा कि वह शादी के लिए बात करने गई थी, जहां उसके साथ मारपीट की गई। महिला ने कहा कि उसे पहले परिवार के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन आज उसके साथ युवक सहित परिवार द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। पीड़िता का आरोप है कि आज दोपहर को उसके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद घायल पीड़िता को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने आरोप लगाए है कि युवक सहित उसके भाई, माता और भाभी ने मारपीट की है। घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है। पीड़िता का कहना है कि वह उसके साथ अक्सर उसके घर भी जाती है और उससे शादी के बारे में युवक के परिवार वालों को भी पता था। पीड़िता ने आरोप लगाए है कि युवक उसे घर के साथ अपनी दुकान पर भी ले जाता रहा और वहां पर शादी का झांसा देकर उसके साथ वह शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने अब शादी से मुकरने को लेकर युवक पर गंभीर आरोप लगाए है।
पीड़िता का कहना है कि जब वह युवक के घर बात करने पहुंची तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की, बाल पकड़कर दीवार से मारा और जान से मारने की धमकियां दीं। पीड़िता घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती है। पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक का नाम मनीष कुमार है, जो उसे लंबे समय से शादी का भरोसा देता रहा। इसी भरोसे के चलते आरोपी ने उसे अपनी दुकान पर बुलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान कथित तौर पर वीडियो भी बनाई।
पीड़िता जब आरोपी के घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो उसकी मां बाहर आई। इसके बाद आरोपी की भाभी और भाई मौके पर पहुंचे। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी का भाई पुनीत ने उसे जबरन पकड़ लिया, जमीन पर गिराया, बाल नोचे और दीवार से टकराया। इस दौरान आरोपी की मां और भाभी ने भी उसके साथ मारपीट की और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। पीड़िता ने बताया कि घटना के समय उसने मदद के लिए कॉल भी की थी। पीड़िता के अनुसार यह झगड़ा उसके “हक” यानी शादी की बात को लेकर हुआ, लेकिन आरोपी और उसका परिवार शादी से साफ मुकर गया।
युवती ने आरोप लगाया कि उसके चरित्र पर भी गंदे इल्जाम लगाए गए और उसे चुप रहने की धमकी दी गई। पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी युवक मनीष कुमार, उसके भाई पुनीत, प्रीत और अन्य परिजनों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बयानों के बाद पुलिस कार्रवाई करेंगी।