जालंधरः थाना-2 के अंतर्गत आते हरनामदासपुरा में बुधवार शाम युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रमेश पिछले 5 महीने से हरनामदासपुरा में मामा किशोर के घर में रह रहा था और लेबर का काम करता था। घर में रमेश के मामा-मामी के अलावा उसके चचेरे भाई-बहन भी रहते थे। मृतक के मामा किशोर कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह बुधवार शाम काम से घर लौटे तो उन्होंने रमेश को आवाज लगाई लेकिन उसने कोई आवाज नहीं दी। उन्होंने उसके कमरे में देखा तो रमेश पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर चुका था।
आनन-फानन में उन्होंने शोर मचाया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने आत्महत्या की सूचना कंट्रोल रूम पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना-2 के जांच अधिकारी एएसआई हरपाल सिंह ने मामले की जांच शुरू कर की। उन्होंने बताया कि मामा किशोर से जांच में पता चला कि रमेश 5 महीने पहले जालंधर में काम करने के लिए उनके पास आया था, लेकिन कुछ समय लेबर का काम किया लेकिन बाद बंद कर दिया। वह पिछले कुछ दिनों से बहुत परेशान था, जिसके कारण उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
एएसआई हरपाल सिंह ने कहा कि उन्हें मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक के मामा के बयानों पर 174 के तहत कार्रवाई कर उसके परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद यदि वे कोई बयान देंगे तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।