जालंधर (ens): फिल्लौर-लुधियाना से नेशनल हाईवे पर चलते ऑटो में महिला से लूट की घटना सामने आई है। जहां ऑटो चालकों का भेष धारण किए सक्रिय लुटेरों द्वारा चलते ऑटो में महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना की दिल दहलाने वाली वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि महिला ऑटो से निकलने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऑटो चालक द्वारा ऑटो को और तेज गति से चलाया जा रहा है।
A woman was robbed in running #auto on the #highway, #watch the heartbreaking #viralvideo#JollyLLB3 #BobbyDeol #iPhone pic.twitter.com/FcA92ncBnn
— Encounter India (@Encounter_India) September 8, 2025
इस दौरान ऑटो चालक ने हाइवे पर एक कार को भी टक्कर मार दी। वहीं ऑटो में लटकी महिला राहगीरों से मदद की गुहार लगा रही है। दरअसल, आज शाम एक महिला ऑटो में बैठकर गांव जा रही थी। इस दौरान रास्ते में ऑटो सवार तीन लुटेरों ने तेजधार हथियार निकालकर महिला को लूटने का प्रयास किया।
लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बचने के लिए वह ऑटो से बाहर लटक गई, जिससे ऑटो पलट गया। 2 लुटेरों को लोगों की मदद से पकड़ लिया और हाईवे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है दोनों आरोपियों को काबू करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जल्द तीसरे आरोपी को भी काबू कर लिया जाएगा ।