जालंधर, ENS: थाना 2 के अंतर्गत आते कपूरथला चौक के पास देर रात सड़क पर पैदल जा रही महिला को कार चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला 10 फीट उछलकर जमीन पर गिरी। घटना में महिला का सिर जमीन पर लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे में महिला का सिर बुरी तरह से पिचक गय।मृतका की पहचान 44 वर्षीय आशा निवासी संगत सिंह नगर के रूप में हुई है। इस हादसे को लेकर लोगों द्वारा कार चालक को रोकने के प्रयास किए गए, लेकिन चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।
हालांकि महिला के टैगोर अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची थाना 2 की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आशा काम कपूरथला चौक के पास निजी अस्पताल से काम करती थी और वह काम से वापस घर लौट रही थी कि जब वह टैगोर अस्पताल के पास पहुंची तो घर जाने के लिए सड़क पार करने लगी तो तेज रफ्तार की किआ कार चालक ने महिला को टक्कर मार दी। इस घटना को लेकर महिला के इलाका निवासियों द्वारा टेगौर अस्पताल के बाहर कार चालक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
वहीं थाना 2 के जांच अधिकारी एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पीड़ित परिवार के बयानों पर वह केस दर्ज कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जबकि लोगों का कहना है कि कार का नंबर नोट कर लिया गया है। महिला के छोटे-छोटे बच्चे है, पति की पहले ही मौत हो चुकी है। ऐसे में अब उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं है। लोगों ने प्रशासन से कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है, वहीं बच्चों के पालन पोषण के लिए अपील की है।